यूपी के उपचुनाव में जुटी सपा, छह सीटों पर बनाए प्रभारी, अयोध्या के सांसद व शिवपाल को मिली यहां जिम्मेदारी?

पार्टी ने सोमवार को छह विधानसभा सीटों पर बनाए गए प्रभारी नेताओं की सूची जारी कर दी

0 100

लखनऊ, संवाददाता।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अयोध्या में आने वाली प्रतिष्ठापूर्ण सीट मिल्कीपुर को जीतने के लिए फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को लगाया गया है।

पार्टी ने सोमवार को छह विधानसभा सीटों पर बनाए गए प्रभारी नेताओं की सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को अम्बेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है।

सपा ने इसके अलावा सांसद वीरेंद्र सिंह को मंझवा (मिर्जापुर), पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को करहल (मैनपुरी), विधायक इंद्रजीत सरोज को (फूलपुर), विधायक राजेंद्र कुमार को सीसामऊ (कानपुर) विधानसभा सीट के लिए प्रभारी बनाया है।

इस संबंध में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आदेश पत्र जारी करते हुए कहा कि इन चुनावों में संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रभारी बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.