स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा के आसपास तीन दिनों तक रूट डायवर्जन लागू होगा। DCP ट्रैफिक के मुताबिक 12 अगस्त को रिहर्सल, 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को मुख्य परेड के दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। विधानसभा के आस-पास आठ रास्तों पर सुबह छह बजे से परेड की समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
यहां से जाने की मिलेगी अनुमति
चारबाग की तरफ से वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग के बजाय लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग जा सकेंगे।
चारबाग से राणा प्रताप चौराहा से छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग के बजाय कैसरबाग, सदर कैंट होकर जा सकेंगे।
इसी तरह महानगर, निशातगंज की ओर से वाहन वाहन संकल्प वाटिका से सिकंदरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग के बजाय बैकुंठधाम, 1090, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट से जाएंगे।
महानगर, निशातगंज की ओर से वाहन सिकंदरबाग से हजरतगंज के बजाय सहारागंज, चिरैयाझील, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।
वहीं सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग के बजाय वाहन कैसरबाग या स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील से सिकंदरबाग, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, 1090 चौराहा से जाएंगे।
सुल्तानपुर रोड से वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग के बजाय गोल्फ क्लब, 1090 या लालबत्ती चौराहा, कैंट से जाएंगे।
गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 से आने वाले निजी वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे के बजाय लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।