AAP ने दिल्ली वासियों से काम की राजनीति पर वोट देने की अपील
दिल्ली में 10 सालों शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी पर हुआ बेहतरीन काम - शैली ओबेरॉय
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सदस्यों के साथ जन संवाद किया। इस जन संवाद में दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, पूर्वी दिल्ली लोकसभा से इंडिया गठबंधन के ‘‘आप’’ प्रत्याशी कुलदीप कुमार शामिल हुए। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 वर्षों के अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल की प्रगति रिपोर्ट पेश किया। जिनकी मदद से दिल्ली निवासियों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। साथ ही, पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अगले 5 वर्षों के लिए शासन के विजन की रूपरेखा भी बताई गई। ‘‘आप’’ ने आरडब्ल्यूए से अपील की कि वे लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की ‘‘काम की राजनीति’’ को वोट करें और एक जवाबदेह सांसद चुनें, जो आपके लिए काम करे। इस दौरान कुलदीप कुमार ने आरडब्ल्यूए को जमुनापार (यमुना पार क्षेत्र) के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई और भाजपा द्वारा की उपेक्षा को दूर कर पूरे क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जाने का वादा किया।
“आप” के वरिष्ठ नेताओं ने आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के 10 सालों के शासन मॉडल पर चर्चा की। जिसके अंतर्गत दिल्लीवासियों के जीवन स्तर में बेहतर सुधार आया है। साथ ही, उन्होंने जमीनी स्तर पर काम करने वाले पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए समर्थन मांगा। एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने “आप” सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शानदार स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली और पानी, मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा दी है। दिल्ली में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगवाए, सड़कों और गलियों का विकास किया है। अनधिकृत कॉलोनियों में किए गए विकास कार्य केजरीवाल के जन कल्याण के प्रति समर्पण को दिखाता हैं। जबकि भाजपा ने केवल केजरीवाल सरकार के काम में रुकावटें डालने के अलावा कोई काम नहीं किया। साथ ही पूर्वी दिल्ली में आरडब्ल्यूए की हमेशा उपेक्षा की है। यह चुनाव दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल को लाने का मौका है।
मे