डॉ. अंबेडकर की तस्वीर हटाने से भड़की AAP, जानें क्या है पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे, बाबा साहब के जमकर लगाए नारे

0 48

नई दिल्ली,
दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय से बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की तश्वीर हटाने का मुद्दा सदन के अंदर उठाया। दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में बाबा साहब के नारे लगाकर अपना विरोध जताया। इस पर भाजपा ने आप के सभी विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। सदन से निष्कासित करने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए।
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की फोटो की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। मैं भाजपा से पूछना चाहती कि क्या उन्हें नरेंद्र मोदी, बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर से बड़े लगते हैं? जब तक बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती, तब तक हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे।
आतिशी ने आगे कहा कि इस देश का विकास अगर किसी ने किया है तो उसका नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर हैं। जो सरकार बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर हटाकर अपनी शुरुआत करती हैं, उसने यह साफ कर दिया है कि वह किस तरह का विकास चाहते हैं।
आतिशी ने कहा कि भाजपा दोबारा उसी स्थान पर बाबा साहब की तस्वीर लगा दे, हम सदन में वापस आ जाएंगे। वह दोबारा तस्वीर लगा दें तो सारी बात ही खत्म हो जाएगी। लेकिन सच्चाई यह है कि वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से नफरत करते हैं। ये लोग बाबा साहब की तस्वीर और उनके नाम से नफरत करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.