AAP लॉन्च किया चुनावी कैंपेन ‘‘जेल का जवाब वोट से’’, जानें भाजपा के लिए ऐसा क्या कहा
- केजरीवाल मुफ्त शिक्षा, इलाज, पानी, बिजली, महिलाओं का बसों में सफर और 1 हजार महीना देने का इंतजाम किया- डॉ. संदीप पाठक
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने कैंपेन की थीम बदल कर ‘‘जेल का जवाब वोट से’’ कर दिया है। मोदी सरकार द्वारा साजिश कर सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के कारण थीम में बदलाव किया गया है। सोमवार को पार्टी मुख्यालय में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने इस चुनावी कैंपेन को लॉन्च किया। इस दौरान डॉ. संदीप पाठक ने दिल्ली की जनता से कहा है कि अरविंद केजरीवाल आपको मुफ्त शिक्षा, इलाज, पानी, बिजली के साथ ही महिलाओं के लिए बसों में सफर और 1 हजार रुपए महीना देने का इंतजाम किया। दिल्ली की जनता ने जिस ईमानदार राजनीतिक को जन्म दिया, आज उसी राजनीति को खत्म करने के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है। इसलिए हमें अपना दुख-दर्द अपने दिल में दबा कर रखना है और चुनाव के दिन जेल का जवाब वोट से देना है।
केजरीवाल ने हमेशा देश और दिल्ली की जनता की खुशी के लिए दिन-रात काम किया- डॉ. संदीप पाठक
पार्टी मुख्यालय में चुनावी कैंपेन लॉन्च करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हम सब जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा के चुनाव से हटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने षड़यंत्र करके उन्हें जेल में डाल दिया। यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक प्रमुख विपक्षी दल के सिटिंग मुख्यमंत्री को चुनाव से हटाने के लिए ऐसा षड़यंत्र कर जेल में डाला गया है। अरविंद केजरीवाल ने अपना पूरा जीवन देश और देश की जनता के लिए संघर्ष करते हुए काटा है। जबसे उनकी सरकार बनी है, पहले दिन से उन्होंने देश और दिल्ली के सारे परिवारों की खुशी के लिए दिन-रात काम किया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर परिवार को अपना परिवार समझा था। आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि आम परिवारों के बच्चों की पढ़ाई को लेकर कोई मुख्यमंत्री इतना ध्यान दिया हो।
डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की है। उन्होंने एक परिवार की सभी जरूरतों, जैसे अच्छा इलाज, जांच और दवाइयों की व्यवस्था की, ताकि सभी को जरूरत के समय बेहतर इलाज मिल सके। एक घर में चार पैसे बचें, इसके लिए उन्होंने बिजली मुफ्त कर दी। पूरा जीवन पानी पर आधारित होता है। पहले दिल्ली में पानी के लिए त्राहि-त्राहि होती थी। उन्होंने सभी के लिए पानी की व्यवस्था कराई। महिलाएं घर का आधार होती हैं। जब वो काम करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाती हैं, तो उनकी कमाई से कहीं ज्यादा उनके आने-जाने पर खर्च हो जाता है। उनके लिए बस की यात्रा मुफ्त की गई। अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देने की योजना बनाई है। इस तरह से अरविंद केजरीवाल ने हर परिवार की सेवा की है, उसे खुश और सुखी रखने का काम किया है। हर परिवार में न सिर्फ पैसे की बचत हो रही है, बल्कि परिवार की सुख, शांति, सुरक्षा, व्यवस्था और सबसे बड़ी चीज उसके मान सम्मान का ध्यान उन्होंने रखा है।
डॉ संदीप पाठक ने कहा कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। उन्होंने तो अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है। उन्होंने अपने धर्म का पालन पूरी ईमानदारी और शिद्दत से की है। अब ये जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। ये जिम्मेदारी दिल्ली की 2 करोड़ जनता और हर परिवार के ऊपर है। पूरी दुनिया देख रही है। जिस केजरीवाल ने दिल्ली के हर परिवार के लिए इतना कुछ किया, अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। उन्होंने अपने सारे मंत्रियों को दांव पर लगा दिया। सरकार दांव पर लगा दिया, खुद जेल चले गए लेकिन जनता के लिए संघर्ष करने से नहीं रुके। आज सारी दुनिया दिल्ली की तरफ देख रही है कि दिल्ली में क्या होगा? जिस केजरीवाल ने अपनी जनता के लिए इतना कुछ किया वो दिल्ली की जनता कैसे अपनी जिम्मदारी निभाएगी? दिल्ली ने जिस ईमानदारी राजनीति को जन्म दिया था, उस ईमानदार राजनीति को खत्म करने की साजिश की जा रही है। जब दिल्ली ने इसे जन्म दिया था तो इसकी रक्षा और सुरक्षा करने जिम्मेदारी भी दिल्ली की है।
उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल नहीं रहेंगे तो दिल्ली में अच्छे स्कूल और अस्पताल कैसे बनेंगे? घरों में मुफ्त बिजली और पानी कैसे आएगा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा कैसे मिलेगी? अगर केजरीवाल नहीं रहेंगे तो दिल्ली के परिवारों की खुशियों का ध्यान कौन रखेगा? उन्होंने एक अच्छे बेटे, भाई और अच्छे शासक का धर्म निभाया। अब ये जिम्मेदारी हमारी है। पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही है, हमे ये जिम्मेदारी निभानी है। इसलिए हम एक कैंपेन की शुरूआत करने जा रहे हैं जिसका नाम है ‘जेल का जवाब वोट से’। जेल का जवाब हमें किसी और तरीके से देने की जरूरत नहीं है। सब अपने सीने में इस दुख और दर्द को छिपाकर रखें। जिस दिन चुनाव होगा, उस दिन इस जेल का जवाब वोट से दिया जाएगा। हम जनता से निवेदन करते हैं कि वो खुद भी इस मुहिम में शामिल हों, और अपने जान-पहचान भाई-बंधू सबको बताएं कि केजरीवाल को आज दिल्ली में मजबूत करना जरूरी है। अगर आज केजरीवाल कमजोर पड़ेंगे तो फिर उनका ध्यान कौन रखेगा? इस कैंपेन के तहत हम दिल्ली के एक-एक घर में जाकर उन्हें समझाएंगे, लोग खुद इस बात से दुखी हैं कि उनके सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। अब इस पूरे संघर्ष को एक अभियान में बदलेंगे और जेल का जवाब वोट से देंगे।
दिल्ली वालों ने जैसे एमसीडी से भाजपा की विदाई की, वैसे ही लोकसभा से भी करेंगे- गोपाल राय
इस दौरा आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जिस दिन से अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए थे, हर व्यक्ति के जुबान पर ये सवाल था कि वो जेल चले गए तो दिल्ली का चुनावी अभियान कैसे चलेगा? दिल्ली का चुनावी अभियान, जो लोग अरविंद केजरीवाल से मोहब्बत करते हैं, जिनके लिए उन्होंने ने काम किया है अब उन लोगों की जिम्मेदारी है कि वो अरविंद केजरीवाल के लिए काम करें। उन्होंने कभी दिल्ली के लोगों के मान सम्मान को झुकने नहीं दिया। आज तानाशाह सरकार ने अरविंद केजरीवाल को उठाकर तिहाड़ जेल में भेज दिया है। अब हम दिल्लीवालों की जिम्मेदारी है कि हम अरविंद केजरीवाल के मान सम्मान और उनके काम को पीछे नहीं हटने देंगे। रविवार को हमने देशभर में सत्याग्रह और सामूहिक उपवास किया।
उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं होगा, दिल्ली का चुनाव इस बार एक आंदोलन बनेगा। जिस तरह से 21 मार्च के बाद देशभर में अभियान चला और हमने रामलीला मैदान में जनशक्ति से इस तानाशाही का जवाब दिया उसी तरह से आज से हम दिल्ली में घर-घर जाएंगे, लोगों से मिलेंगे और उन्हें अपने साथ जोड़ेंगे। हर दिल्लीवासी को खड़ा करेंगे। जिन दिल्लीवालों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया उनके साथ मिलकर 25 मई 2024 को बीजेपी की जमानत जब्त कराकर इस आंदोलन का समापन होगा। क्योंकि ये लोग अब दिल्ली में धमकी दे रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल या तो इस्तीफा दो वरना हम दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा देंगे। तुम राष्ट्रपति शासन लगाओ, हमने जिस तरह से दिल्ली विधानसभा और एमसीडी से बीजेपी की विदाई की है। तुमने अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला है, इस बार दिल्ली के लोग इसका हिसाब लेंगे। और 25 मई को दिल्ली लोकसभा से भी बीजेपी की विदाई करेंगे।
“आप’’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि सभी लोगों से हमारी अपील है कि अगर आपको लगती है कि आपके लिए अरविंद केजरीवाल ने कुछ भी किया है तो आपका हर वोट इस तानशाही के खिलाफ चोट होगा। इस तानाशाही को हटाने का एक ही रास्ता है, और वो है वोट का रास्ता। इसके लिए किसी को सड़क वर आने या किसी से डरने की जरूरत नहीं है। इस लोकतंत्र और हमारे संविधान ने हमें ये अधिकार दिया है कि हम। चुपचाप जाकर अपने एक वोट से इस तानाशाही पर चोट कर सकते हैं। अपने एक वोट से हम तिहाड़ के ताले खोल सकते हैं, और अरविंद केजरीवाल को बाहर ला सकते हैं। इसलिए 25 मई का दिन हमें याद रखना है। सभा दिल्लीवासियों को अपने वोट से जवाब देने के लिए कमर कसनी है। आज से ये लड़ाई हर घर और हर मतदाता की लड़ाई है, आज से हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
दिल्लीवालों से अपील, जब वोट करने जाएं तो केजरीवाल का चेहरा याद करके जाएं- संजय सिंह
इस दौरान “आप” नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह वे कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से हाथ जोड़कर केवल इतना कहना चाहता हूं कि आप जब भी वोट करने जाएं तो अरविंद केजरीवाल का चेहरा याद करके और आपके घरों में आए बिजली के जीरो बिल देख कर जाएं। आप अपने उन बच्चों का चेहरा देखकर जाइएगा जो मकड़ी के जालों वाले स्कूल से निकलकर आज एयर कंडीशन्ड कमरे वाले स्कूल में बैठकर पढ़ता है। आपके घर के आस पास कहीं मोहल्ला क्लीनिक हो तो उसे देखकर जाइएगा, जहां छोटी मोटी बीमारियों के लिए आपको 50 हजार से लाख रुपए खर्च करना पड़ता था आज निशुल्क दवाएं, अल्ट्रा साउंड से लेकर सभा जांच सुविधाएं केजरीवाल सरकार की देन है। अपनी बेटी और बहन का चेहरा देख कर जाइएगा जिनको अरविंद केजरीवाल ने बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। उन बुजुर्गों का भी चेहरा देखकर जाइएगा जिन्हें बड़ी उम्मीद थी कि उन्हें उनके जीवन के अंतिम दौर में तीर्थ यात्रा करने का मौका मिलेगा। श्रवण कुमार बनकर अरविंद केजरीवाल ने उनका सपना पूरा किया है।आप ये भी या कीजिएगा कि फरिश्ते स्कीम में चाहें 50 लाख का भी इलाज हो, इसका इंतजाम अरविंद केजरीवाल ने किया। इन सबके बीच एक तानाशाह ने उनको जेल में डाल दिया। आपने अपने बेटे-भाई केजरीवाल को तीन बार प्रचंड बहुमत से चुना है, आज उसको जेल में डाल दिया गया। केजरीवाल ने अपनी आईआरएस की नौकरी छोड़कर देश सेवा का संकल्प लिया, इन लोगों ने ऐसे व्यक्ति को पकड़कर जेल में डाल दिया। इसका एक-एक हिसाब इस बार आपको अपने वोट की ताकत से लेना है। इसलिए हमने जेल का जवाब वोट से का नारा दिया है।
“आप” नेता संजय सिंह ने खासतौर से दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं रहे तो क्या आपको बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की फ्री यात्रा और बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा जैसी सुविधाएं मिल पाएंगी? आजादी के बाद से कितनी सरकारें आईं और गईं पर किसी ने इन सुविधाओं को देने के बारे में नहीं सोचा। ये अरविंद केजरीवाल को जेल में रखकर आपकी सुविधाओं पर ताला लगाना चाहते हैं। इसलिए हम जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे का नारा लगा रहे हैं और आपको इसका जवाब अपने वोट से देना है।
हम सभी को मिलकर इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर करना है- पंकज गुप्ता
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि बिजली पानी, शिक्षा स्वास्थ्य का जो आंदोलन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शुरु किया, वो आज दिल्ली से आगे बढ़करक अलग-अलग राज्यों में पहुंच गया है। पंजाब की जनता ने भी हमें मौका दिया। पंजाब, गुजरात और गोवा में भी इसकी शुरूआत हुई। हमारे विधायक जगह-जगह उन्हीं विचारों को देश के अलग-अलग इलाकों में ला रहे हैं। उनकी इस बढ़ती हुई लोकप्रियता की वजह से ही उन्हें जेल के पीछे बैठना पड़ रहा है।‘जेल का जवाब वोट से’ ये सिर्फ दिल्ली की पुकार नहीं बल्कि, पूरे देश की पुकार है। आज पूरे देश की ये पुकार है कि किस तरह से इस तानाशाह सरकार को सत्ता से हटाया जाए। और किस तरह से एक ऐसी सरकार को लाया जाए जो अरविंद केजरीवाल के विचारों को आगे बढ़ा सके। हम सब मिलकर दिल्ली की जनता से यही कहेंगे कि इस बार हमे मिलकर एक साथ खड़े होकर इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर करना है, और अरविंद केजरीवाल के जेल का जवाब अपने वोट से देना है।
दिल्लीवालों से अपील, वोट करने से पहले यह देखकर जाइगा
– अरविंद केजरीवाल का चेहरा याद करके जाइएगा
– घर में आ रहे जीरो बिजली के बिल को देखकर जाइएगा
– अपने बच्चे का चेहरा देखकर जाइएगा, जो मकड़ी के जाले वाले टेंट के स्कूल से अब आलीशान एसी कमरे के सरकारी स्कूल में जाता है
– मोहलला क्लीनिक को देखकर जाइएगा, एमआरआई, अल्ट्रा साउंड, दवाइयां और इलाज निःशुल्क है
– बेटी और बहन का चेहरा देखकर जाइएगा, जिनके लिए मुफ़्त बस यात्रा और 1000 रुपए प्रतिमाह का बिल पास किया
– बुजुर्गों का चेहरा देखकर जाइएगा, जिनकी आखिरी तमन्ना तीर्थ यात्रा कराई
– इस सब के बीच मोदी की तानाशाह सरकार ने आपके मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया, जिसने आईआरएस की नौकरी को छोड़कर देश सेवा में सर्वस्व लगाया।