AAP MLA दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर विधानसभा में 50 कार्यों की शुरुआत करेंगे

स्थानीय निवासियों के लिए सड़कें, साफ पानी ,और बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था

0 108

नई दिल्ली 

राजेंद्र नगर विधानसभा में रहने वाले स्थानीय निवासियों के लिए सड़कें, साफ पानी ,और बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए 50 विकास कार्यों  विधायक दुर्गेश पाठक शुरूआत करेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती , स्थानीय पार्षद ज्योति गौतम और आरती चावला के साथ पार्टी के कार्यकार्ता भी मौजूद रहेंगें। इसमें WEA करोल बाग की सड़कें, राजेंद्र नगर की सड़के, न्यू राजेंद्र नगर की सड़कें, टोडापुर सड़क निर्माण,  रत्नपुरी सार्वजनिक शौचालय और बिहारी कॉलोनी मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन विधायक दुर्गेश पाठक करेंगें।

राजेंद्र नगर के लिए बड़ी खुशखबरी है! हमारे अपने विधानसभा में, पहली बार, हम एक साथ 50 विकास कार्यों का आगाज करने जा रहे हैं। ये कदम हम सबके के लिए एक नई उम्मीद और बेहतर कल की आशा लेकर आया है। ये सिर्फ प्रोजेक्ट्स नहीं, ये हमारे सपनों का निर्माण है हम सब मिलकर राजेंद्र नगर को एक ऐसी जगह बना रहे हैं जहाँ हर किसी को अच्छी सड़कें, साफ पानी, और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।ये हमारे लिए, हमारे बच्चों के लिए, और हमारे भविष्य के लिए है। तो चलिए, इस बदलाव का हिस्सा बनें और दिखाएं कि जब हम साथ मिलकर काम करते हैं, तो कुछ भी संभव है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.