AAP विधायकों ने विधानसभा में भाजपा के खिलाफ कथित टिप्पणी की -बिधूड़ी
भाजपा के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को आप पार्टी के खिलाफ शिकायत करने पर किया निलंबित
नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सत्तापक्ष के विधायकों द्वारा सदन में किए गए आचरण के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से शिकायत की है। उन्होंने अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि आम आदमी पार्टी के इन सभी विधायकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। जब भाजपा विधायकों को केवल अपनी बात कहने के लिए सदन से निलंबित कर दिया जाता है तो फिर सत्तापक्ष के विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं? उन्होंने कहा है कि अब अध्यक्ष को घटना की फुटेज देखकर पूरी तरह से निष्पक्ष होकर कदम उठाना चाहिए।
बिधूड़ी ने कहा कि जब सदन की कार्यवाही चल रही थी तो उस दौरान आम आदमी पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन विधायक वेल में आ गए। उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे वेल में आकर नेता प्रतिपक्ष की सीट तक पहुंच गए। उन्होंने आकर उन्हें घेर लिया और तख्तियां लहराने लगे। यही नहीं, कुछ विधायकों ने ये तख्तियां उनके मुंह पर लगा दीं और शोर मचाते रहे। बिधूड़ी ने कहा कि उन्होंने न केवल मेरे खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया बल्कि भाजपा और शीर्ष नेतृत्व के प्रति भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उनके इस आचरण को स्पष्ट रूप से बाजारू और गुंडागर्दी कहा जाना चाहिए।
बिधूड़ी ने इस घटना पर बाद में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से उनके कक्ष में भेंट की। बिधूड़ी ने बताया कि मैंने अध्यक्ष से कहा कि भाजपा के सात विधायकों को केवल इसलिए सदन से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया कि उन्होंने उपराज्यपाल महोदय के अभिभाषण के दौरान अपनी सीट पर खड़े होकर यह कहा था कि टनल मोदी जी ने बनवाई है, दिल्ली के गरीबों को राशन मोदी जी की सरकार देती है और दिल्ली को 1650 इलेक्ट्रिक बसें भी केंद्र सरकार की देन हैं। चूंकि उपराज्यपाल के अभिभाषण में इसका श्रेय केजरीवाल सरकार को दिया जा रहा था। भाजपा के विधायकों के आचरण को आपत्तिजक कहते हुए विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया और उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दूसरी तरफ आप विधायकों का आचरण देखा जाए तो वे न केवल वेल में आ गए बल्कि उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और तख्यितां लहराते हुए मेरे साथ दुव्र्यवहार किया।
बिधूड़ी ने कहा कि अध्यक्ष महोदय ने उनकी बात को ध्यान से सुना और माना कि आम आदमी पार्टी के विधायकों का आचरण अनुचित था। इसलिए उन्होंने अध्यक्ष से मांग की है कि निष्पक्ष होते हुए आप विधायकों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करें।