AAP सांसद संजय सिंह हुए गिरफ्तार

आप सांसद संजय सिंह से लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली एक्साइज मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब आम आदमी पार्टी के एक दूसरे सबसे बड़ें नेता की गिफ्तारी हो गई है

0 77

नई दिल्ली,

दिल्ली में बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. आप सांसद संजय सिंह से लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली एक्साइज मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब आम आदमी पार्टी के एक दूसरे सबसे बड़ें नेता की गिफ्तारी हो गई है। वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार ईडी के सहारा लेकर सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि संजय सिंह एक निडार व्यक्ति हैं जिन्होंने, जो कभी भी केंद्र सरकार से जनता से जुड़े सवाल पूछने में पीछे नहीं हटे, फिर चाहे सामने प्रधानमंत्री या गृह मंत्री हो। सौरभ भारद्वाज ने कहा , इतिहास का ये पहला ऐसा घोटाला है, जहां पर 15 महीनें से ईडी -सीबीआई एक हजार से ज्यादा जगहों पर छापमारी की है। लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि देश के लोग कामना कर रहे है कि देश मे जल्द से जल्द लोकसभा चुनाव हो भाजपा को अलविदा कहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.