AAP निगम के सूचना निदेशालय को बंद कर करोड़ों की निजी एजेंसी खड़ी करेगी- राजा इकबाल

आप पार्टी निगम के सभी संविदा कर्मचारियों को हटाने की तैयारी

0 47

नई दिल्ली

दिल्ली नगर निगम के प्रेस एंव सूचना निदेशालय को बंद कर निजी एजेंसी रखने के संबंध में निगम मुख्यालय पर शुक्रवार को निता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने प्रेसवार्ता में आप पर आरोप लगाते हुए है कि अपनी छवि चमकाने के लिए एक निजी एजेंसी रखने की तैयारी कर रही है जिस पर 10 करोड़ रुपये ख़र्च किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने निगम चुनाव जीतने के लिए जनता के सामने 10 गैरंटी रखी थी जिसमें से एक निगम के संविदा कर्मचारियों को पक्का कर ठेकेदारी प्रथा को ख़त्म करने की थी। मगर अब यह देखने में आ रहा है कि आम आदमी पार्टी निगम के प्रेस एवं सूचना निदेशालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग को ख़त्म करके एक निजी एजेंसी रखने जा रही है। प्रेस एंव सूचना विभाग में एक निदेशक, दो उप निदेशक व निगम के 30 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस विभाग का कार्य दिल्ली नगर निगम की नीतियों, उपलब्धियों व कार्यों का प्रचार प्रसार करना है ताकी नागरिक निगम से संबंधित सूचनाओं का लाभ उठा सके। इसके साथ ही यह विभाग दिल्ली नगर निगम और नागरिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। मगर यह बहुत ही शर्म की बात है कि जो विभाग पिछले 50 से 60 वर्षों से कार्य कर रहा है उसी को ये लोग एक निजी एजेंसी के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। जिस प्रकार दिल्ली सरकार में एक निजी एजेंसी कार्य कर रही है उसी प्रकार ये लोग अब दिल्ली नगर निगम में भी प्रचार प्रसार के कार्य के लिए एक निजी एजेंसी को ठेका दे रहे हैं जो प्रेस व सूचना विभाग का सारा कार्य करेगी।

इस दौरान इक़बाल सिंह ने बताया कि निजी एजेंसी रखने के बाद आम आदमी पार्टी प्रेस व सूचना विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को हटा देगी। उन्होंने बताया कि यह निजी एजेंसी आम आदमी पार्टी द्वारा निगम में किए जा रहे भ्रष्टाचार को छुपाने का कार्य करेगी। इस निजी एजेंसी को अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को दे रहे है जिसमें ये लोग पार्टनरशिप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि लगभग 10 करोड़ रुपये का टेंडर इस निजी एजेंसी को रखने में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जो आम आदमी पार्टी ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की बात कर रही थी आज वो उसी ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी धीरे धीरे निगम के सभी संविदा कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में है। इस निजी एजेंसी के माध्यम से आम आदमी पार्टी 10 करोड़ रुपये ख़र्च करके अपनी छवि को चमकाने का कार्य करेगी ताकि आम आदमी पार्टी अपने द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को छुपा सके। उन्होंने बताया कि आज आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के प्रेस व सूचना विभाग को बंद करने की तैयारी में हैं ये लोग इसी प्रकार धीरे धीरे अन्य विभागों को भी निष्क्रिय कर देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.