AAP की मांग- हाइकोर्ट के जजों की निगरानी में हो संभल हिंसा की जांच, इमरान लतीफ बोले- ‘पहले ही रची गई थी साजिश!’

भाजपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया

0 56

Indinewsline, Lucknow:
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ ने संभल हिंसा को भाजपा और योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा प्रायोजित बताया। लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान लतीफ ने इस पूरे घटनाक्रम की उच्च न्यायालय के जजों की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। ताकि सच्चाई सामने आ सके।

योगी सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था बद से बदतर हुई
इमरान लतीफ ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है और राज्य में बढ़ती हिंसा और असुरक्षा की घटनाओं को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है। संभल की हिंसा को लेकर उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया, जिसमें भाजपा का हाथ है।

हिंसा से प्रदेश में धार्मिक और सामाजिक तनाव को बढ़ाने का एक प्रयास


उनका आरोप था कि यह हिंसा प्रदेश में धार्मिक और सामाजिक तनाव को बढ़ाने का एक प्रयास है, जिसे भाजपा ने अपनी राजनीतिक फायदे के लिए बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि “संभल में जो हिंसक घटनाएँ हुईं, वे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और देश के सामने चिंताजनक हैं। यह पूरी घटना भाजपा के इशारे पर और योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रशासनिक समर्थन से हुई।

भाजपा की यह नीति रही है कि प्रदेश में तनाव और हिंसा पैदा करके अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत किया जाए। कल जो घटनाएं हुईं, वह इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक प्रायोजित दंगा कराने की साजिश रची, जिसमें पांच निर्दोष युवक अपनी जान से हाथ धो बैठे।”

इस बार का दंगा एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था
उन्होंने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है, जब भाजपा ने अपनी राजनीतिक फायदों के लिए इस तरह की हिंसा को बढ़ावा दिया हो। इससे पहले भी, ज्ञानवापी, मथुरा और मस्जिदों के सर्वे के मुद्दे पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का दावा किया गया था, लेकिन इस बार का दंगा एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था। भाजपा का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी और भटकाव के रास्ते पर धकेलना है।”

भाजपा की सरकार झूठ बोलने में माहिर
इमरान लतीफ ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार झूठ बोलने में माहिर है, और जब घटनाओं पर सवाल उठाए जाते हैं तो पुलिस प्रशासन और अधिकारी घटनाओं को नकारने की कोशिश करते हैं, जैसे कि संभल में गोलीबारी और मौतों के मामले में।

AAP इस दंगे की कड़ी निंदा करती है- इमरान लतीफ
उन्होंने यह भी कहा, “आम आदमी पार्टी इस दंगे की कड़ी निंदा करती है और भाजपा को नैतिक जिम्मेदारी लेने के लिए मजबूर करती है। यह भाजपा की नीति का हिस्सा है कि वह दंगे कराकर समाज में टकराव पैदा करती है।” इमरान लतीफ ने इस हिंसा को लेकर राज्य सरकार और भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शांति और सौहार्द्र की स्थिति को बनाए रखने में भाजपा नाकाम रही है। उन्होंने भाजपा से प्रदेश की सुरक्षा और सामाजिक एकता को प्राथमिकता देने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.