AAP की तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में 204 सीटों पर जमानत जब्त – बांसुरी स्वराज
बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा की मंत्री बांसुरी स्वराज ने कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज एवं आतिशी एवं उनके अन्य सहयोगी अपने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले ई.डी. समन के बाद हताशावश बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ई.डी. एवं सी.बी.आई. स्वतंत्र जांच एजेंसियां हैं और दिल्ली सरकार के शराब घोटाले एवं कुछ अन्य वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रहे हैं और ऐसे में स्वाभाविक है कि आम आदमी पार्टी के नेता इन जांच एजेंसियों की छवि बिगाड़ने की कोशिश करेंगे और वह यही कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश की जनता धीरे-धीरे यह समझ चुकी है कि आम आदमी पार्टी कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है और इसीलिये देश के विभिन्न चुनावी राज्यों की तरह हाल ही में सम्पन्न मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों की जिन 204 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा उन सभी में उनकी जमानत जब्त हुई है। बांसुरी स्वराज ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बार-बार ई.डी. की जांच से बचने की कोशिश साफ दर्शाती है कि वह जानते हैं कि शराब घोटाले में उनकी भूमिका रही है। उन्होंने कहा है कि शराब घोटाले की जांच में पी.एम.एल.ए. लगा हुआ है जिसकी धारा 50(3) के अंतर्गत जांच से जुड़ना अनिवार्य है और न जुड़ने पर जांच एजेंसी सख्त कदम उठा सकती है