नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर आप के विधायक कार्यकर्ता सहित अन्य ने भाजपा पर आरोप लगाया कि दिल्ली के शिक्षा क्रांति को रोकने के लिए भाजपा ने मनीष सिसोदिया को जेल में डलवा दिया है।
आप नेता आदिल अहमद खान ने कहा कि जिन मनीष सिसोदिया ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारा, BJP ने उन्हें झूठे मुक़दमे में जेल भेज दिया है। BJP ने मनीष जी को नहीं, बल्कि उन 18 लाख बच्चों का भविष्य क़ैद किया है।
आज उन भाजपा वालों के खिलाफ और शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया के समर्थन में AAP MLAs और जनता का BJP मुख्यालय के बाहर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन।