ABVP ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आ रही कई समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्याओं को दूर करने की मांग रखी

0 94

नई दिल्ली 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, सहित कई कॉलेजों में  विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं एवं अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत प्रत्येक महाविद्यालय की इकाईयों ने अपने – अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कॉलेजों में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं एवं अनियमितताओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग रखी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन में सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाने, गर्ल्स कॉमन रूम, कैंटीन में गुणवत्ता पूर्ण खाना, परिसर में वाईफाई लगाने, छात्रों के लिए फ्री जिम,स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की पर्याप्त उपलब्धता, सेक और वैक संबंधित भ्रांतियां,वाटर कूलर सुचारू रूप से चलने आदि जैसी मांगों को सम्मिलित किया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षा व परिसर से संबंधित अनियमितताएं आम हो गई हैं। हर रोज कॉलेजों में कुछ न कुछ समस्याएं निकल कर आ रही हैं।आज हमने इन सारी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर स्थित विभिन्न कॉलेजों में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं इन सारी समस्याओं को लेकर कॉलेज के प्राचार्यों को ज्ञापन सौंपकर तत्काल स्तर पर उन्हें दूर करने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.