महिला की मौत के बाद परिजन से लगाया सड़क पर जाम

परिजनों का आरोप, डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की नॉर्मल डिलीवरी के 3 घंटे बाद मृत्यु

0 41

नई दिल्ली,
बाहरी दिल्ली के ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से 26 सितंबर को एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी के 3 घंटे बाद मृत्यु हुई। मृतक महिला हिमांशी है, जिनका इलाज ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा हो रहा था। लेकिन महिला की डिलीवरी के तीन घंटे बाद मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि 7 यूनिट खून देने के बावजूद भी डॉक्टर मरीज को बचा नहीं पाए । मृत्यु के पति (विकास कुमार प्रजापति) का कहना है कि उनकी पत्नी की कोई नस काटने से खून ज्यादा बहाने लग गया अस्पताल वालों ने स्टॉप नर्स वालों ने लापरवाही की गई ना तो कोई दूसरे हॉस्पिटल में रेफर किया । उन्होंने ये बताया की उनकी एक लड़की हुई है। कल शाम को दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में परिजनों ने 112 पर कॉल कर कर जानकारी दी । डॉक्टर की लापरवाही से विकास कुमार प्रजापति की पत्नी को मृत्यु हो गई परिजन को पूरी रात गुमराह किया गया हिमांशी से मिलने भी नहीं दिया गया आज सुबह 4:00 मृत्यु घोषित कर दिया गया। जिसमें, अस्पताल की बड़ी लापरवाही से यह हुआ है

Leave A Reply

Your email address will not be published.