पुरुषों के शोषण के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतरी ‘MARD’ पार्टी, तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा
अलग से 'पुरुष कल्याण मंत्रालय' एवं 'राष्ट्रीय पुरुष आयोग' के गठन की मांग
लखनऊ, रिपोर्टर।
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ‘MARD’ पार्टी ने भी यूपी की राजधानी लखनऊ समेत तीन प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पुरुषों का शोषण रोकने व उनके लिए अलग से ‘पुरुष कल्याण मंत्रालय’ एवं ‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ के गठन की मांग करने वाली “Mera Adhikaar Rashtriya Dal” (MARD) Party ने तीन प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।
पार्टी ने लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मोहन चौधरी जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर सीट से सोनू राय को मैदान में उतारा है। वहीं अन्य राज्य झारखंड की राजधानी रांची से धनंजय कुमार भगत को प्रत्याशी घोषित किया है।
लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय महासचिव आशुतोष कुमार पांडेय ने अपनी पार्टी का घोषणा- पत्र भी जारी किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मोहन चौधरी समेत तीनों प्रत्याशी भी मौजूद रहे।
आशुतोष कुमार पांडेय ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में भी “पुरुष व परिवार सम्मान” को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में आजकल महिला सुरक्षा के नाम पर पुरूष विरोधी प्रचार- प्रसार करना एक फैशन सा बन गया है। महिला सम्मान का हवाला देकर कोई कानून बनाया जाता है तो उसमें सिर्फ महिला के बयान को ही सत्य मानकर पुरूष, पति- परिवार पर कार्यवाही के नाम पर और कानून का आतंक दिखाकर उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया जाता है।