कृषि मशीनरी व भारी उपकरण को मिलेगा बढ़ावा, PNB व CNH इंडस्ट्रियल ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली स्थित PNB के प्रधान कार्यालय में MOU पर दोनों तरफ से हस्ताक्षर

0 144

Indinewsline, Lucknow:
देश के कृषि मशीनरी व भारी उपकरण को अब बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने CNH इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। नई दिल्ली स्थित पीएनबी के प्रधान कार्यालय में एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर दोनों तरफ से हस्ताक्षर किए गए हैं।

दोनों तरफ से किये गए MOU पर हस्ताक्षर
इस पर कृषि – PNB महाप्रबंधक के. एस. राणा, महाप्रबंधक और सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख, रिटेल और डब्ल्यूएस फाइनेंस सौरभ शर्मा ने अपने वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

आधुनिक कृषि पद्धतियों को मिला समर्थन
इस अवसर पर सौरभ शर्मा ने आधुनिक कृषि पद्धतियों का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किए गए उच्च शक्ति वाले ट्रैक्टरों, कंबाइन हार्वेस्टर और बेलर सहित सीएनएच के उत्पादों के व्यापक पोर्टफोलियो पर विचार साझा किये।

आधुनिक कृषि में उन्नत तकनीकों को अपनाने पर जोर
के. एस. राणा ने आधुनिक कृषि में उन्नत तकनीकों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विशेषकर छोटे और सीमांत किसानों के हितों में वृद्धि के लिए PNB की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कस्टम हायरिंग सेंटर और कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने में कृषि अवसंरचना कोष (AIF) योजना के लाभ को भी रेखांकित किया। इनका उद्देश्य कृषि लागत को कम करना, कृषि प्रक्रियाओं को सरल बनाना और कुशल संसाधन उपयोग और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देकर इकोलॉजिकल सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है।

PNB का कृषि समुदाय को सशक्त बनाने पर जोर
इस रणनीतिक सहभागिता के माध्यम से PNB का उद्देश्य देश के अवसंरचना को मजबूत करने और कृषि समुदाय को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए कारोबार में महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.