कृषि मशीनरी व भारी उपकरण को मिलेगा बढ़ावा, PNB व CNH इंडस्ट्रियल ने मिलाया हाथ
नई दिल्ली स्थित PNB के प्रधान कार्यालय में MOU पर दोनों तरफ से हस्ताक्षर
Indinewsline, Lucknow:
देश के कृषि मशीनरी व भारी उपकरण को अब बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने CNH इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। नई दिल्ली स्थित पीएनबी के प्रधान कार्यालय में एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर दोनों तरफ से हस्ताक्षर किए गए हैं।
दोनों तरफ से किये गए MOU पर हस्ताक्षर
इस पर कृषि – PNB महाप्रबंधक के. एस. राणा, महाप्रबंधक और सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख, रिटेल और डब्ल्यूएस फाइनेंस सौरभ शर्मा ने अपने वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
Related Posts