Ajmer Sex Scandal: 32 साल बाद अजमेर ‘सेक्स स्कैंडल’ के छह दोषियों को उम्रकैद, 100 छात्राओं से हुआ था गैंगरेप

गैंग के लोग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को बुलाते थे फार्महाउस, उनके साथ करते थे गैंगरेप

0 103

अजमेर, संवाददाता।

देश के सबसे बड़े सैक्स स्कैण्डल और राजस्थान के अजमेर में सबसे बड़े ब्लैकमेल कांड के दोषियों को अजमेर की विशेष न्यायालय ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है। बाकी बचे छह आरोपियों को दोषी ठहरा दिया गया है।

आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे कोर्ट ने इन पर सजा सुनाई। कोर्ट ने नफीस चिश्ती, नसीम उर्फ टार्जन, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, सोहेल गनी व सैयद जमीर हुसैन को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व प्रत्येक पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

250 लड़कियों की नग्न तस्वीरें हासिल की। फिर उन्हें लीक करने की धमकी देकर 100 से अधिक छात्राओं के साथ गैंगरेप

अजमेर के एक गैंग ने 1992 में स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली करीब 250 लड़कियों की नग्न तस्वीरें हासिल की। फिर उन्हें लीक करने की धमकी देकर 100 से अधिक छात्राओं के साथ गैंगरेप किया। गैंग के लोग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को फार्महाउस पर बुलाते थे। उनके साथ गैंगरेप करते थे। कई स्कूल तो अजमेर के जाने-माने प्राइवेट स्कूल थे।

एक अखबार ने जब इसका खुलासा किया तो मामला सामने आया। इन बच्चियों की उम्र उस समय 11 से 20 साल की हुआ करती थी। फिलहाल मामले में 4 आरोपी पूर्व में सजा काट चुके हैं। फैसले को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता कोर्ट के बाहर मौजूद है।

पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों कोकिया था गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों कैलाश सोनी, हरीश तोलानी, फारुख चिश्ती, इशरत अली, मोइजुल्लाह उर्फ पूतन इलाहाबादी, परवेज अंसारी, नसीम उर्फ टारजन, पुरुषोत्तम उर्फ बबली, महेश लुधानी, अनवर चिश्ती, शम्सू उर्फ माराडोना और जहूर चिश्ती को गिरफ्तार कर DJ कोर्ट अजमेर में 30 नवंबर 1992 को पहली चार्जशीट पेश कर दी थी।

32 साल बाद भी केस में इंसाफ नहीं हो पाया?

पहली चार्जशीट 8 आरोपियों के खिलाफ और इसके बाद 4 अलग-अलग चार्जशीट 4 आरोपियों के खिलाफ थीं। इसके बाद भी पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ 4 और चार्जशीट पेश की। यहीं पुलिस ने सबसे बड़ी गलती कर दी, जिस वजह से 32 साल बाद भी केस में इंसाफ नहीं हो पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.