अखिलेश से मिली अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता, बोली-एफआईआर वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव, मिला यह आश्वासन
इस मामले में 9 नामजद, जिनमें से 5 की हुई गिरफ्तारी
लखनऊ,संवाददाता।
अयोध्या की गैंगरेप पीडि़ता ने बुधवार को कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। पीड़िता ने उन्हें आपबीती सुनाई और भाजपा से जुड़े होने के कारण आरोपियों पर ठोस कार्रवाई न होने की जानकारी दी। इस पर अखिलेश ने पीड़िता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़िता ने बताया कि उस पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
इस मामले में 9 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिनमें से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके साथ दरिंदगी की और अब एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। अयोध्या के सपा नेता पवन पांडेय ने मुलाकात कराई।
अखिलेश यादव ने मुझे मदद का भरोसा दिलाया
Related Posts