Akhilesh ने शुरू चुनावी यात्रा, क्या कर पाएगी जीत की लकीर पार

कन्नौज से भरा है नामांकन, पिछली बार हाथ से छूट गई थी सीट

0 58

कन्नौज,

राम नरेश 

उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर की पार्टी अपने अस्तिव को बचाने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करने पहुंचे। इसी सीट से वह पहली बार सांसद बने थे। पिछली बार मोदी की लहर में उनकी यहीं ​सीट पत्नी से छिन गई थी। एक बार फिर से खोई हुई सीट को हासिल करने के लिए अखिलेश यादव मैदान में है। अब देखना होगा कि क्या वह इस खोई हुई साख को फिर से हासिल कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार भाजपा की है और दावा कर रही है कि इस बार यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। जबकि समाजवादी पार्टी कांग्रेस का हाथ पकडकर इसे रोकने में जुटी हुई है। यह चुनाव समाजवादी के लिए न केवल साख की लडाई है बल्कि अपने खोए हुए परचम को हासिल करने का भी एक प्रयास रहेगा। अब देखना है कि क्या इस चुनाव में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह की तरह कुछ करिश्मा कर पाएगी या साल 2014 की तरह एक बार फिर से सभी के पत्ते बिखर जाएंगे।
दावा जो भी हो, इस बार की लडाई काफी दिलचस्प होने वाली है। हर कोई जीत का दावा तो कर रहा है, लेकिन चिंता की लकीर हर किसी के माथे पर है। यह वही उत्तर प्रदेश है जिसके पास देश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीट है। जिस भी पार्टी ने उत्तर प्रदेश को जीता उसी के सिर पर देश का सिरताज चढा।
यही कारण है कि आज अखिलेश ने कन्नौज में ‘कन्नौज के कायाकल्प’ के लिए जन-संपर्क यात्रा शुरू की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.