अखिलेश से शिक्षामित्रों की समस्याओं को संसद में उठाने की मांग, भाजपा ने किया बर्बाद

प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश को सौपा मांगों से सम्बंधित ज्ञापन

0 124

लखनऊ, संवाददाता।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिक्षामित्रों की समस्याओं को लोकसभा के सदन में उठाने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को अखिलेश यादव से मिलकर यह मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हें ज्ञापन सौपा।
जिसमें 2014 में सरकार ने शिक्षामित्रों को बीटीसी कराकर सहायक अध्यापक बनाया गया था। लाखों शिक्षामित्र परिवार खुशहाल हो गये थे। लेकिन 2017 में भाजपा की निर्दयी सरकार ने सहायक अध्यापकों को फिर शिक्षामित्र बनाकर उनको आर्थिक, मानसिक व सामाजिक रूप से बर्बाद कर दिया है। जिससे हजारों शिक्षामित्रों की असमय मौत हो गयी और लाखों अवसाद में है। शिक्षामित्र संघ ने अखिलेश यादव से लोकसभा में शिक्षामित्रों की समस्याये उठाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव को तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर भी बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.