अखिलेश यादव ने वीडियो से खोली भाजपा की पोल, आखिर वीडियो में क्या है खास? पढ़ें?
अखिलेश ने एक व्यंग्यात्मक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर बोला जमकर हमला
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है, “जब सत्ता में बैठी सरकार के ख़िलाफ़ गाँव-गाँव में ताना देते हुए, कटाक्ष करते हुए व्यंग्यात्मक लोक गीत बनने लगें तो समझ लेना चाहिए कि आम जनता किस तरह आज की सरकार को हटाने के लिए बेचैन है।”
अखिलेश ने रविवार को अपने ‘X’ पर एक व्यंग्यात्मक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शेयर वीडियो के बारे में लिखा, “ये आम लोगों का ग़ुस्सा है जो मुँह पर लोक गीत बनकर आया है, जिसमें भावार्थ रूप में आसान लोक भाषा-शैली में गाकर समझाया जा रहा है कि आज की सरकार के ज़माने में काग़ज़ के नोट का कोई भरोसा नहीं रहा अर्थात् वो कभी भी बंद किया जा सकता है, इसीलिए आम जन-जीवन में चाँदी के सिक्कों का ही महत्व रह गया है।”
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने आगे लिखा, “हम जनता से आग्रह करते हैं कि ऐसी बातों को हम तक पहुँचाए जिसमें भाजपा सरकार की पोल खोली गयी हो, हम उसे अपने माध्यम से पूरे देश-प्रदेश में और भी बड़े स्तर पर उसे जनता तक पहुँचा देंगे।”
उन्होंने स्लोगन भी लिखा, “गाँव-गाँव कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!” इसके साथ ही लिखा, “#नहीं_चाहिए_भाजपा”।