अखिलेश का दावा- भाजपा को 140 सीटें भी मुश्किल, केजरीवाल बोले- INDIA गठबंधन की सरकार बन रही है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में सपा कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव संग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 114

लखनऊ, रिपोर्टर।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा व मोदी सरकार पर हमला बोला है।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है। आंसूओं की नदी ऊफान पर है। बीजेपी 400 का नारा दे रही थी। वो आरक्षण पर सबसे पहले हमला करेगी। जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। इन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। अखिलेश यादव ने कहा, रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई तो लड़ना ही है, लेकिन पहले संविधान बचाने की लड़ाई है। इंडिया गठबंधन बीजेपी को हटाने जा रहा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता केजरीवाल ने कहा कि लोगों (भाजपा की) की पूरी तैयारी है कि अगर ये जीत गये तो संविधान को बदल कर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं. लोकसभा चुनाव में देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है…”
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों तक सिमट जाएगी. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चार पांच महीने से बीजेपी 400 पार का शोर मचा रही है, लेकिन हकीकत यह नहीं है. लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश भर से जो ट्रेंड आ रहे हैं उसके हिसाब से बीजेपी को 250 से भी नीचे, 220 के आसपास सीटें मिलेंगी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां वह समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत फूलों से किया। अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगने आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.