अमन के परिजनों से मिले पूर्वी के विधायक ओपी श्रीवास्तव, पत्नी को दी एक लाख की सहायता राशि, विपक्ष पर बोला हमला!

अपनी विधायक निधि से भी पांच लाख से सहयोग की घोषणा, 50 लाख अनुदान प्रदान कराये जाने की मांग का पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखेंगे

0 117
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ पूर्वी से विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सोमवार दोपहर को विकास नगर के गजरहा पूर्वा स्थित अमन गौतम के घर पहुंचकर उनके पारिवारीजनों से मुलाकात की और उसके के साथ हुई घटना को दुःखद बताया। उन्होंने पत्नी रोशनी गौतम को तत्काल एक लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही उन्होंने अपनी विधायक निधि से भी पांच लाख रूपए से सहयोग कराने की घोषणा की।
50 लाख अनुदान का मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखने का आश्वासन
विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह 50 लाख रुपए अनुदान प्रदान कराये जाने की मांग का पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखेंगे। उन्होंने पूरे परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त प्रकट की। अमन की पत्नी को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार में पीड़ित परिवार के साथ पूरा न्याय होगा, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि कोई इस प्रकरण में दोषी पाया गया तो उसके प्रति कठोर करवाई करने में सरकार कतई गुरेज नहीं करेगी।

 

विपक्षी दल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं: ओपी श्रीवास्तव

विपक्ष द्वारा सरकार पर दोषारोपण किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए विधायक ओपी श्रीवास्तव ने पत्रकारों से कहा कि जहां राजनीति का काम समाज को दिशा दिखाने व जागरूक करने का होता आया है, वहां आज की राजनीति करने वाले विपक्षी दल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी संविधान, तो कभी आरक्षण के नाम पर समाज में झूठी सहानुभूति बटोरने का काम विपक्षी दल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहां दो दिनों में एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दलों के लोग सहानुभूति जताने आए और मदद के नाम पर कोरा आश्वासन देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया और पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं दिया।
यह लोग भी रहें मौजूद
इस मौके पर पार्षद राकेश मिश्र, उमेश सनवाल, पूर्व पार्षद नरेंद्र देवड़ी, राममोहन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष केपी सिंह, भाजपा नेता आशुतोष मिश्र, बृजमोहन पाण्डेय, नीलिमा त्रिपाठी, मंडल महामंत्री संदीप पाठक, अभिषेक गुप्ता, अनुराग मिश्र, शांतनु दत्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.