अमन के परिजनों से मिले पूर्वी के विधायक ओपी श्रीवास्तव, पत्नी को दी एक लाख की सहायता राशि, विपक्ष पर बोला हमला!
अपनी विधायक निधि से भी पांच लाख से सहयोग की घोषणा, 50 लाख अनुदान प्रदान कराये जाने की मांग का पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखेंगे
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ पूर्वी से विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सोमवार दोपहर को विकास नगर के गजरहा पूर्वा स्थित अमन गौतम के घर पहुंचकर उनके पारिवारीजनों से मुलाकात की और उसके के साथ हुई घटना को दुःखद बताया। उन्होंने पत्नी रोशनी गौतम को तत्काल एक लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही उन्होंने अपनी विधायक निधि से भी पांच लाख रूपए से सहयोग कराने की घोषणा की।
50 लाख अनुदान का मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखने का आश्वासन
विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह 50 लाख रुपए अनुदान प्रदान कराये जाने की मांग का पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखेंगे। उन्होंने पूरे परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त प्रकट की। अमन की पत्नी को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार में पीड़ित परिवार के साथ पूरा न्याय होगा, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि कोई इस प्रकरण में दोषी पाया गया तो उसके प्रति कठोर करवाई करने में सरकार कतई गुरेज नहीं करेगी।
विपक्षी दल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं: ओपी श्रीवास्तव