नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान को भाजपा ने मैदान में उतारा था। निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा 167196 वोटों से जीत हासिल की हैं। इसी बीच प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में केएल शर्मा की जीत पर ‘मुहर’ लगा दी है,
जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं की धुकधुकी बढ़ गई है। प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !’गौरतलब है कि स्मृति ईरानी भाजपा BJP के टिकट पर 2019 के चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को हराकर लोकसभा का चुनाव जीता। हालांकि, इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें राहुल गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था