अनुज कुमार अंडर-18 चैंपियन, अंडर-14 में आर्यन व आशी विजेता
चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट
Indinewsline, Lucknow:
शानदार खेल व उम्दा स्ट्रोक के सहारे अनुज कुमार ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में आज बालक अंडर-18 एकल का खिताब जीत लिया। दूसरी ओर आर्यन कुमार बालक अंडर-14 में व आशी किरण बालिका अंडर-14 में चैंपियन बने।
अनुज ने दोहरे खिताब की दावेदारी जता दी
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना चुके अनुज ने दोहरे खिताब की दावेदारी जता दी।
अनुज ने अनिरुद्ध कुमार को टाईब्रेक के सहारे 6-1, 7-6 (7-5) से दी शिकस्त
![]()
बालक अंडर-18 फाइनल में अनुज कुमार ने ढाई घंटे चले मुकाबले में अनिरूद्ध कुमार को टाईब्रेक के सहारे 6-1, 7-6 (7-5) से शिकस्त दी। अनुज कुमार ने पहले सेट में बेहतरीन खेल दिखाया और प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाते हुए जीत दर्ज की। दूसरे सेट में अनिरूद्ध ने वापसी की कोशिश की और फोरहैंड व बैकहैंड शॉट की जुगलबंदी से वापसी की कोशिश की और निर्धारित समय मे बराबरी कर ली।
Related Posts