पंजाब में किसानों के आंदोलन से करीब 106 ट्रेनें रद्द
ट्रेनें को रद्द होने से 3100 यात्रियों को टिकट के 17 लाख रूपए रेलवे ने रिफंड किए है।
फिरोजपुर,
पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन अभी भी जारी हैं। ये आंदोलन किसानों को पंजाब में बढ़ा मुआवजा, एसएसपी और कर्जा माफी को लेकर 19 किसान जत्थेबंदियों ने की है।. रेल रोको आंदोलन से हजारों लोग ट्रैन से सफर करने वाले परेशान है. गुरूवार को किसानों ने 17 जगहों पर रेल ट्रैक पर धरना देखकर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई । इसमें रेल डिवीजन फिरोजपुर के तकरीबन 106 ट्रेन को किसान आंदोलन के चलते रद्द किया गया . और करीब 48 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया। यह ही नहीं बल्कि 35 ट्रेनों के रूट बदलकर उनको अपने निर्धारित शहरों तक रवाना किया गया है। किसान आंदोलन से लगभग 381 ट्रेनें प्रभावित हुई इसमें 17 मलगाड़ी शामिल है।
भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ग्रुप ने सोशल मीडिया पर कहा कि किसानों को मांग को लेकर पंजाब के साथ 4 घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन होगा। किसान 12 से 4 बजे तक रेल रोकेंगे। किसान आंदोलन से दिल्ली से अमृतसर पठानकोट से अमृतसर व पंजाब से चांडीगढ़य जालधंर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फजिल्का आदि रूट्स ठप रहें । ट्रेनें को रद्द होने से 3100 यात्रियों को टिकट के 17 लाख रूपए रेलवे ने रिफंड किए है। आंदोलन के दौरान किसानों ने दिल्ली -चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भी जाम लगा दिया।