Arvind Kejriwal: केजरीवाल को नहीं मिली बेल , जानें कब रहेंगे तिहाड़ जेल की दिवारों के अंदर

0 120

नई दिल्ली 

कथित शाराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक न्यूायिक हिरासत बढ़ा दी हैं। अदालत में केजरीवाल को आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया।  बता दें कि इससे पहले अदालत ने इस केस में सह आरोपी के. कविता की न्यायिक हिरासत भी 23 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। ऐसा बताया जा रहा था कि  केजरीवाल के लिए आज का दिन काफी अहम है , लेकिन दोनों ही जगह से उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद शराब नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने ईडी को 24 अप्रैल या उससे पहले अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह के लिए टाल दी है। सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए गिरफ्तारी की गई थी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.