Arvind Kejriwal के निजी सचिव को विजिलेंस विभाग ने पद से हटाया, जानें क्या रही वजह

0 28

नई दिल्ली 

दिल्ली में हुए शाराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी साचिव बैभव कुमार को पद से  बुधवार को पद से हटा दिया गया। दिल्ली सरकार के ही सतर्कता निदेशालय ने बुधवार को मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार की नियुक्ति को अवैध और अमान्य बताते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी है. सतर्कता निदेशालय द्वारा यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब दो दिन पहले ही ईडी ने शराब घोटाले में बिभव कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था. तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से अभी प्रतिदिन मिलने वाले लोगों की सूची में परिजनों के अलावा बिभव का भी नाम शामिल है.

दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर द्वारा पांच पेज के जारी आदेश में बिभव कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने आदेश में बिभव कुमार की अस्थाई नियुक्ति से संबंधित केंद्रीय सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. आदेश में कहा गया है कि बिभव कुमार की हुई नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं किया गया है. इसलिए ऐसी नियुक्ति अवैध और अमान्य है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.