Pollution को लेकर अरविंदर सिंह लावली ने दिल्ली सरकार को घेरा

मेट्रो और सरकारी परियोजनाओं में देरी होगी या सड़के टूटी होगी तो धूल उड़ेगी

0 65

नई दिल्ली,

देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लावली ने कहा है कि जिस दिल्ली को अमेरका ने सबसे हरा-भरा और स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया था। और उसी दिल्ली को लोग प्रदूषित कह रहै है। उन्होंने कहा है कि मेट्रो और सरकारी परियोजनाओं में देरी होगी या सड़के टूटी होगी तो धूल उड़ेगी। अरविंदर सिंह लावली ने कहा है कि इसस ज्यादा शर्म की क्या बात होगी। कि पिछले 8 सालों में दिल्ली में एक भी नया परिवहन माध्यम नहीं लाया गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम 4 बजे के AQI बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 468 दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.