नई दिल्ली
दिल्ली में सोमवार को आशा वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 51 वां दिन है। आशा वर्कर्स की मांगो के प्रति दिल्ली सरकार की उदासीनता के खिलाफ दिल्ली की आशाओं ने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया। आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर कई चीज़े की. लेकिन सरकार इनकी मांगे मानने को राजी नहीं हैं आशाएं जोरदार नारों के साथ ‘जब पिंक पिंक लहराएगा होश ठिकाने आएगा, ‘इंसेंटिव नहीं वेतन दो, ‘3000 में दम नहीं 15000 से काम नहीं, ‘सारे इंसेंटिव चार गुना बढ़ाओ, धरनास्थल पर बैठी रही। विरोध सभा को दावा यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष शिक्षा राणा, अध्यक्ष सोनू, महासचिव उषा ठाकुर, नीरज, कुसुम आदि ने संबोधित किया। सभा को एआईयूटीयूसी के दिल्ली सचिव मैनेजर चौरसिया ने सम्म्बोधित करते हुए कहा कि आशाओ की न्यायपूर्ण व जायज मांगों को दिल्ली के नागरिकों तक पहुंचाने और उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए हजारों-हजार पर्चे बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हड़ताल के 53वें दिन हम जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए धरनास्थल पर ही बुधवार 18 अक्टूबर को 1:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। सभा का संचालन कुसुम पांडे ने किया।