दिल्ली आशा वर्कों की मांगों को पूरा न करने को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ो आशाओं ने सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 से रैली के रूप में मुख्यमंत्री निवास जाने का कोशिश की परंतु पुलिस द्वारा रोक दिए जाने पर प्रदर्शन सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर ही सभा में बदल गया। सभा को दावा यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष शिक्षा राणा, महासचिव उषा ठाकुर, नीरज, सरोज, सलाहकार प्रकाश देवी के अलावा , मुख्य सलाहकार तथा AIUTUC के राज्य सचिव कॉमरेड मैनेजर चौरसिया जी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि 8 नवम्बर, 2023 को आशा हड़ताल के धरने में दिल्ली स्वास्थ मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज जी द्वारा मांगो को मानते हुए हड़ताल के दौरान की डिलिवरी इन्सेंटिव देने की घोषणा की थी और घोषणाओं को 1 जनवरी 2024 से लागू किए जाने का ऐलान भी किया था किन्तु अभी तक न तो डिलीवरी का इन्सेंटिव दिया गया और न ही घोषणाओं को लागू किया गया है। जिससे दिल्ली की आशाओं में भारी रोष है ।इसलिए दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दावा यूनियन) ने संयुक्त राष्ट्रीय हड़ताल और ग्रामीण बंद की मांगो का समर्थन करते हुए अपनी मांगो के समर्थन में 16फ़रवरी 2024 को एक दिन का हड़ताल की और मुख्य मंत्री आवास सिविल लाइन के सामने धरना प्रदर्शन किया तथा अपना मांग पत्र सौपा। वक्ताओं ने आगे कहा कि अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो आशा वर्कर्स किसी भी हद तक प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। सभा के दौरान ही अपनी मांगों का ज्ञापन शिक्षा राणा , कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा गया। जोरदार नारो के साथ सभा का समापन हुआ।