लखनऊ के लोहिया संस्थान में संविदा कर्मियों का आठ साल से नहीं बढ़ा वेतन,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिला आश्वासन
कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के नेतृत्व में लोहिया संस्थान संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की बृजेश पाठक से मुलाकात
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान में तैनात संविदा कर्मचारियों का करीब आठ साल से वेतन नहीं बढ़ाया गया। वेतन बढ़ोत्तरी एवं समय से वेतन देने समेत अन्य समस्याओं को लेकर कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के नेतृत्व में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की।
श्री पाठक ने मौके पर चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव से बात करके वेतन बढ़ोत्तरी करवाने का आश्वासन दिया। कर्मचारियों को उम्मीद है कि अब शासन जल्द ही आदेश जारी करेगा।
महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने मंत्री पाठक को अवगत कराया कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने वेतन निर्धारण करके शासन को भेज दिया है, मगर शासन से अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ। जिस कारण से कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन पिछले 8 वर्ष से नही बढ़ा है। प्रदेश के उच्च चिकित्सा संस्थान में कर्मचारियों की उपेक्षा हो रही है। लोहिया संस्थान में मरीज और काम का लगातार बोझ बढ़ रहा है। कर्मचारी अब मंहगाई के दौर में जीवन यापन नही कर पा रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव से बात करके वेतन बढ़ोत्तरी करवाने का आश्वासन दिया। सभी प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मंडल में सर्वेश पाठक, अध्यक्ष विकास तिवारी, महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा, मंत्री नीरज यादव, उपाध्यक्ष शशिकांत प्रजापति, प्रमोद कुमार शर्मा मौजूद रहे।