विशिष्ट उपलब्धियों के लिए लखनऊ मंडल के 69 रेल कर्मचारी सम्मानित, DRM बोलें- इसी तरह ईमानदारी से करते रहें काम

10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह, उत्कृष्ट रेल सेवायें देने वाले कर्मचारियों एवं विभागों को किया जाता है सम्मानित

0 99

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ: मुकेश कुमार
डीआरएम ने विशिष्ट उपलब्धियों के लिए लखनऊ मंडल के अलग-अलग विभागों में तैनात 69 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया। इसके साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार की अनुकरणीय कार्यपद्धति की अपेक्षा की। 10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह के रूप में मनाते हुए अपनी उत्कृष्ट रेल सेवायें देने वाले कर्मचारियों एवं विभागों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है।

लखनऊ मण्डल अपनी अनुशासित एवं निष्ठावान कार्यशैली के साथ निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर
आर.डी.एस.ओ. के न्यू ऑडोटोरियम में रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह 2024 को संबोधित करते हुए डीआरएम एस. एम. शर्मा ने कहा कि लखनऊ मण्डल अपनी अनुशासित एवं निष्ठावान कार्यशैली का पालन करते हुए निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।

अनेक उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर भी मिली पहचान
अनेक उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिली है, इससे यह स्पष्ट है कि लखनऊ मण्डल न सिर्फ राष्ट्रीय अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रहा है बल्कि विकास में भी अपना योगदान दे रहा है। कार्य में सहयोग के लिए यूनियनों एवं एसोसिएशनों की भी सराहना की। मौके पर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी भी मौजूद रहे। वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अमित पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.