आयशा, कृष्णा श्रॉफ और राहुल मित्रा ने देखी मार्शल आर्ट की लड़ाई

0 93

नोएडा

दिल्ली एनसीआर नोएडा इनडोर स्टेडियम में  मार्शल आर्ट सेनानियों की मैट्रिक्स फाइट नाइट का आयोजन हुआ । इसमें  आयशा, कृष्णा श्रॉफ और राहुल मित्रा ने  मिश्रित मार्शल सेनानियों की मैट्रिक्स फाइट नाइट का आनंद लिया। बता दें कि एमएमए एक फुल काम्पैक्ट फाइट खेल है, जिसमें मुक्केबाजी, किकबॉक्सिंग, मय थाई, ब्राजीलियाई जिउ जित्सु, कुश्ती जैसे कई अन्य मार्शल आर्ट विषयों की तकनीक शामिल हैं। एमएफएन भारत की प्रमुख मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) संपत्ति है और यह बॉलीवुड सेंसेशन टाइगर श्रॉफ, उनकी मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के दिमाग की उपज है। इस दौरान यह पर हजारों की संख्यों में लोग मौजूद थे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.