अयोध्या के वैज्ञानिक प्रदर्शनी में लखनऊ के छात्र ने लहराया जीत का परचम, स्कूल के साथ राजधानी का नाम किया रोशन

अयोध्या स्थित एस. एस. वी इंटर कॉलेज में 17 से 20 दिसंबर तक 52 वें राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का हुआ था आयोजन

0 37

Indinewsline, Lucknow:
अयोध्या में आयोजित चार दिवसीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में लखनऊ के छात्र शुभ मौर्य को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। अयोध्या स्थित एस. एस. वी इंटर कॉलेज में 17 से 20 दिसंबर तक 52 वें राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का आयोजन हुआ था।

प्रदर्शनी में लखनऊ के शुभ ने मॉडल प्रस्तुत किया


प्रदर्शनी में लखनऊ स्थित बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज के 10 वीं के छात्र शुभ मौर्य ने “सतत भविष्य के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी” विषय के उप विषय गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोच पर आधारित “क्वांटम कंप्यूटर” का मॉडल प्रस्तुत किया था। जिसमें राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ लखनऊ जनपद का भी नाम रोशन किया है।

स्कूल के प्रधानाचार्य समेत सभी ने दी बधाई


स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित तथा उप प्रधानाचार्य उमाकांत बाजपेई तथा विज्ञान समिति की प्रभारी प्रमिला रावत ने शुभ को इस सफलता के लिए बधाई दी है। इसके अलावा समिति के सदस्य सौरभ पांडे, राजीव कुमार भदोरिया, अवंतिका यादव एवं विकास बाजपेई का पूरा सहयोग रहा।

शुभ के सफलता में इनका भी रहा सहयोग
साथ ही विनोद कुमार सिंह, प्रशांत दीक्षित, विनय कुमार बाजपेई, रिंकी वर्मा, आशुतोष मिश्रा, हेरंब अवस्थी तथा रोहंजय पांडे का भी समय-समय पर सहयोग रहा। सभी ने छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.