आजमगढ़ उपेन्द्र कुमार पांडेय। आजमगढ़ मण्डल के अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह जो 30 जून को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण सेवानिवृत्त हो रहे हैं, को उनके अन्तिम कार्य दिवस पर शनिवार को मण्डलायुक्त कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ताओं द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गयी। मण्डलायुक्त सभागार में शनिवार को डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त श्री सिंह ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और लगन से शासकीय दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर निवासी श्री सिंह ने बताया कि वह वर्ष 1993 में शासकीय सेवा में आये थे। इस दौरान वह विभिन्न जनपदों में डिप्टी कलेक्टर, अपर जिलाधिकारी आदि पदों पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मण्डल में उनका कार्यकाल बहुत कम समय के लिए था, परन्तु इस अवधि में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय दायित्वों के निर्वहन के पति जो समर्पण की भावना दिखाई गयी वह सराहनीय है।
अपर आयुक्त श्री सिंह ने यह भी कहा कि इसी प्रकार न्यायिक कार्यों के सम्पादन में अधिवक्तागण से भी अपेक्षित सहयोग मिला जिससे बार एवं बेंच के मध्य मधुर सम्बन्ध बने रहे।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी ने सेवानिवृत्त हो रहे अपर आयुक्त के कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि शासकीय कार्यो के निर्वहन हेतु समय समय इनके द्वारा दिये गये परामर्श से काफी सुगमता मिली, जिससे शासकीय कार्यो का सम्पादन समयबद्ध रूप से हुआ। उन्होंने कहा कि अपर आयुक्त श्री सिंह द्वारा जन सुनवाई के दौरान भी आमजन की शिकायातों को पूरी गंभीरता से सुना जाता था तथा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर डीआईजी स्टाम्प श्री तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय आदि ने अपर आयुक्त-न्यायिक को शाल, अध्यात्मिक पुस्तक व अन्य स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम को मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकयी अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शेषमणित त्रिपाठी, प्यारे मोहन श्रीवास्तव, वशिष्ट राय, जनार्दन राय, अभिषेक राय, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय के राजेश यादव, विजय प्रकाश सिंह, रामअवध राम, अनिल मौर्य, ब्रजेश पाण्डेय, रामकुमार शर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी राष्ट्रीय बचत सन्दीप कुमार मौर्य, रमापति यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।