आजमगढ़: बूथ इकाई का सशक्त निर्माण ही लोकसभा चुनाव का तय करेगा परिणाम- सूर्यप्रताप शाही
विधानसभा लालगंज के बरदह मंडल के पदाधिकारियों, प्रभारियों, शक्ति केंद्र संयोजक के साथ बैठक संपन्न
आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
लोकसभा क्लस्टर के अंतर्गत लालगंज लोकसभा के विधानसभा दीदारगंज के मोहम्मदपुर मंडल व विधानसभा लालगंज के बरदह मंडल के मंडल पदाधिकारियों, प्रभारियों, शक्ति केंद्र संयोजक के साथ बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालगंज अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आगामी दिनों में चुनाव संपन्न कराना है। दिन रात एक कर देना है। हमारे बूथ इकाई का सशक्त निर्माण ही लोकसभा चुनाव परिणाम को तय करेगा। लोकसभा लालगंज की सीट पर इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा कर जितना है। चुनाव संचालन समिति द्वारा चुनाव संपन्न होने हैं। साथ ही हमारे द्वारा कार्यकर्ताओं के रूप में हमने मोहरे सजा दिए हैं। विधानसभा की बैठक हो रही है। लोकसभा की बैठक हो चुकी है। हर विभाग के साथ हमें बूथ स्तर पर समीक्षा करनी है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को जागरूक करके घर – घर तक संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए दस वर्षो के कार्यों को जनता के बीच जाकर बताना है।
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि लालगंज का हर कार्यकर्ता लोक सभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा और लालगंज लोक सभा को जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में लालगंज सीट भी शामिल होगी।उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा दिए गए निर्देश का लालगंज का हर पूरी तरह पालन करेगा।
इस अवसर पर लोक सभा संयोजक विनोद राय, लालगंज विधान सभा विधान सभा संयोजक प्रमोद राय, दीदारगंज विधान सभा प्रभारी संचिता श्री चौहान संयोजक भानु गुप्ता, निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय, मंडल अध्यक्ष बरदह बृजेश राय, अग्निवेश राय, कुंदन राय,विनीत सिंह, विनीत राय, अभिषेकसिंह, रूपचंद्र सरोज, अंबरीश पटेल, अभिमन्यु राय आदि मौजूद रहे।