आजमगढ़: डॉ. श्यामा प्रसाद के संकल्प को मोदी सरकार ने किया साकार- ओपी श्रीवास्तव
भाजपा भारतीय जनता पार्टी लालगंज ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से पहले और उसके बाद के हालातों पर चर्चा की जाय तो आज वह की परिस्थिति बदल चुकी है। जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को मोदी सरकार ने साकार करते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर वहां पर अमन और चैन कायम किया है। इसके हटने के बाद से वहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ी है। उनका लोकतंत्र में विश्वास बढ़ने का ताजा उदाहरण पिछले दिनों हुए चुनाव में जमकर की गई वोटिंग है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन का पल-पल राष्ट्र की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को समर्पित किया। उन्होंने देश में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ की संकल्पना के लिए अथक संघर्ष किया और राष्ट्र के नाम अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया और प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा।
Related Posts