आजमगढ़: कप्तानगंज थाना में नए कानूनों को लेकर चर्चा, लोगों को दी गई विस्तार से जानकारी

नए कानून में मॉब लिंचिंग भी शामिल

0 116

आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना परिसर में मंगलवार को आपराधिक कानून को लेकर बैठक हुई। जिसमें नए आपराधिक कानून के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया।
कप्तानगंज थाना प्रभारी संजय कुमार पाल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। जिसमें सभी ग्राम प्रधान व सम्मानित लोग मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने बताया कि नए कानून में धारा 375 और 376 की जगह बलात्कार की धारा 63 होगी। सामूहिक बलात्कार की धारा 70 होगी, हत्या के लिए धारा 302 की जगह धारा 101 होगी।
वहीं सब इंस्पेक्टर नेहा ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता में 21 नए अपराधों को जोड़ा गया है, जिसमें एक नया अपराध मॉब लिंचिंग है।इसमें मॉब लिंचिंग पर भी कानून बनाया गया है। 41 अपराधों में सजा को बढ़ाया गया है। साथ ही 82 अपराधों में जुर्माना बढ़ाया गया है। नए कानून के मुताबिक, आपराधिक मामलों में सुनवाई समाप्त होने के 45 दिनों के भीतर फैसला आएगा। पहली सुनवाई के 60 दिनों के भीतर आरोप तय किए जाएंगे।
इस मौके पर मोती लाल पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कोयलसा प्रिंस सिंह मोंटी, ग्राम प्रधान गौतम चौबे, बृजेश यादव, ओम प्रकाश मौर्य, सहित सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.