Azamgarh: सचिन के परिजनों से मिले जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव, बोलें-‘आरोपियों को सजा व परिजनों को न्याय दिलाकर रहूंगा’

जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग

0 158

Azamgarh, Upendra Kumar Pandey:

जिला पंचायत सदस्य हरिकेश कुमार यादव ने निजामाबाद के गंधुवई मैनपारपुर गांव में सचिन यादव के घर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही सचिन की हत्या में शामिल आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई दिलाने का आश्वासन भी दिया।
हरिकेश ने कहा कि मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाए। इस मौके पर पूर्व प्रधान पिन्टू यादव, मनोज यादव, जितेंद्र यादव टाइगर, भोला यादव आदि मौजूद रहे।

माैत की वजह हैंगिंग, हत्या की आशंका पर सरायमीर थाने में केस दर्ज

सरायमीर के पवई लाडपुर बाजार में कपड़े के होलसेल की दुकान में 16 अक्टूबर को सचिन का फंदे से लटकता शव मिला था। दो पैनलों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। रिपोर्ट में माैत की वजह हैंगिंग बताई गई। हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सरायमीर थाने में केस दर्ज कराया था। मामले में पुलिस अन्य तथ्यों को भी खंगालने में जुटी है।

रोज की तरह काम पर गया लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा

निजामाबाद के गंधुवई मैनपारपुर गांव निवासी सचिन यादव (20) सरायमीर के पवई लाडपुर स्थित कपड़े के होलसेल दुकान में काम करता था। 15 अक्टूबर सुबह वह रोज की तरह काम पर गया लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। परिजनों ने फोन किया पर फोन नहीं लगा। दुकानदार व परिजनों को लगा कि वह सरायमीर में मेला देखने गया होगा। दूसरे दिन सुबह वह नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए। दुकानदार को फोन कर उसके बारे में पूछा। घर वालों के साथ ही दुकानदार भी कुछ लोगों के साथ सचिन की तलाश करने लगा लेकिन कुछ पता नहीं चला।

उधर दुकान पर अन्य कर्मियों ने खोलकर अंदर गए तो दुकान के दूसरे तल पर सचिन का शव लटकता मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने आशंका जताई कि हत्या कर फंदे पर लटकाकर आत्म हत्या का रूप देने का प्रयास किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.