Azamgarh: नर्सिंग कॉलेज खरगपुर में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की मनाई जयंती

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने किशोरावस्था के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया।

0 124

Azamgarh, Upendra Kumar Pandey:

श्री शक्तिमयी आयुर्वेदिक फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज खरगपुर में मंगलवार को आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई। धन्वंतरि जयंती एवं धनतेरस के अवसर पर आयुर्वेद दिवस पर भी चर्चा व परिचर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंच‌ आफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार संजय पांडेय एवं शिवा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज पांडेय मौजूद रहे थे।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने किशोरावस्था के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया। पत्रकार संजय पांडेय ने बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में आयुर्वेद के सिद्धांतों को समझाया। आइडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ने फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर सहजानंद पांडेय को सम्मान पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। छात्रों ने सामूहिक रूप से समुद्र मंथन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
संचालन आयुर्वेद फार्मेसी के छात्र सत्यम सिंह एवं जीएनएम की अर्चना कनौजिया ने किया। अतिथियों का माल्यार्पण विद्यालय के प्राचार्य विजयानन्द पांडेय के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर शिक्षक डॉ शेषमणि तिवारी, डॉ सतीश सिंह, विनीत मिश्रा, प्रवीण गिरी, संजीव पांडेय आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.