आजमगढ़ : पुलिस ने लाल व नीली बत्ती लगे 28 वाहनों का किया चालान

अभियान में लगभग 300 वाहनों की हुई थी चेकिंग

0 182

उपेन्द्र कुमार पांडेय।
आजमगढ़: पुलिस ने अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती लगाने वाले 28 वाहनों का चालान कर दिया। उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न स्थानों व चौक चौराहों पर सख्ती दिखाई। लाल व नीली बत्ती, उत्तर प्रदेश व भारत सरकार, पुलिस कलर की अवैध निजी वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया।
इसके तहत बुधवार को लगभग 300 वाहनों को चेकिंग की गई। जिसमें 28 वाहनों पर अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती लगे हुए थे। उत्तर प्रदेश व भारत सरकार एवं पुलिस कलर अपने वाहन में लगाए हुए थे। इन सभी का चालान किया।
अब तक जनपद में लगभग 580 वाहनों का चालान किया गया है। साथ ही पुलिस ने 54 हजार शमन शुल्क भी जमा कराया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.