आजमगढ़: शिवाजी कॉलेज की समिति में डॉ. दिनेश अध्यक्ष व अमित मिश्रा बने प्रबंधक

लाल जी दुबे सहायक प्रबंधक एवं धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव निर्विरोध उपाध्यक्ष मनोनीत

0 254

आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
कप्तानगंज स्थित श्री शिवा डिग्री कॉलेज की प्रबन्ध समिति में डॉ. दिनेश कुमार राय पुन: अध्यक्ष बने हैं। इसके अलावा सर्वसम्मति से अमित कुमार मिश्रा को प्रबंधक तथा लाल जी दुबे को सहायक प्रबंधक एवं धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को निर्विरोध उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी विजय सिंह व महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रोफेसर सर्वेश पांडेय की देखरेख तथा श्री शिवा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संत कुमार यादव की मौजूदगी में सभी प्रबंध कार्यकारिणी के 15 एवं साधारण सभा के अन्य सदस्यों ने वोट डाले।

श्री शिवा डिग्री कॉलेज एजुकेशनल एसोसिएशन, तेरही कप्तानगंज के प्रबंध समिति का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से हुआ। सभी ने मिलकर एक दूसरे का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई दी।

इस चुनाव प्रक्रिया में सभी सदस्यों के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल गौड़, देव प्रभाकर दुबे, राम जी त्रिपाठी ,धीरेंद्र पाठक, हरबंस दुबे, प्रेम शंकर गुप्त, गायत्री देवी, रमेश चंद्र चतुर्वेदी, दिनेश मिश्रा, प्रकाश चंद मिश्र, जयप्रकाश तिवारी, हरिहर दत्त दुबे, डॉ. धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. ईश्वर चंद्र मिश्र, राजेंद्र प्रसाद राय, अनुराग मिश्रा, रणविजय पाठक सहित अधिकांश सदस्यों ने भाग लिया।
प्रबंध समिति की जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा: अमित मिश्रा

अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रबंध समिति की सभी वरिष्ठ सदस्यों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसका मैं निर्वहन करुंगा। साथ ही महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देश पर महाविद्यालय के शैक्षिक विकास के लिए सभी की भावनाओं का आदर करते हुए निरंतर प्रयास करूंगा। वहीं पर्यवेक्षक प्रोफेसर सर्वेश पांडेय ने बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने पर नए प्रबंध समिति को बधाई दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.