Azamgarh: विश्व हिन्दू परिषद के गोरक्षा विभाग ने धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी, गौपूजन से समाज को देशी गाय को पालने और उनके संरक्षण की अपील

देशी नस्ल की गायों का पूजन करते हुए विधि विधान से हवन किया

0 93

Azamgarh, Upendra Kumar Pandey:

गोपाष्टमी उत्सव के अवसर पर विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा आर्यमगढ़ में शनिवार को अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने गौपूजन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। बिंद्रा बाजार के निकट रानीपुर रजमो स्थित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल में पदाधिकारियों द्वारा देशी नस्ल की गायों का पूजन करते हुए विधि विधान से हवन किया गया।

सनातन संस्कृति में गोपाष्टमी का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण


विहिप के प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया की सनातन संस्कृति में गोपाष्टमी का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बाल्यकाल में गौचारण प्रारंभ किया था। जिसके उपलक्ष्य में गोपाष्टमी कार्यक्रम मनाया जाता है और रानी रजमो स्थित अस्थायी गौशाला आर्थिक रूप से स्वयं को समृद्ध कर रही है। उन्होंने बताया कि यहां कम्पोस्ट विधि से खाद बनाया जा रहा है। इसे किसानो को उचित मूल्य पर दिया जाता है। इसका अभिनंदन होना चाहिए।

हर किसान के खूटे पर देशी गाय का संरक्षण और संवर्धन किया जाये


विहिप गोरक्षा लालगंज के जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा की हर किसान के खूटे पर देशी गाय का संरक्षण और संवर्धन किया जाये। इसके लिए गोरक्षा विभाग निरंतर प्रयासरत है और आज गोपाष्टमी के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर देशी गायों का गौपूजन करके देशी गाय को पालने का और उनके संरक्षण के लिए समाज से आग्रह किया जा रहा है।

इस अवसर पर यह सभी लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष राणाप्रताप राय सोनू, प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी, जिला कार्याध्यक्ष आर्यमगढ़ अरविन्द अग्रवाल, जिला संयोजक उत्कर्ष सिंह, चंद्रेश यादव, जय प्रकाश मिश्रा, रानीपुर रजमो ग्राम प्रधान मानसिंह, महंतप्रसाद विश्वकर्मा, आरएसएस से जिला ग्राम विकास संयोजक राकेश जी, खंड सह संघचालक रुपनरायण उपाध्याय, प्रमोद सिंह, आशीष यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.