Balrampur Hospital: गर्दन की हड्डी को सही कर बचाई महिला की जान, टीबी से गली थी हड्डी, कूल्हे की हड्डी लगाकर दी जिन्दगी
महिला के दोनों ओर के पैर और हाथ में पूरी तरह से पड़ गया था फॉलिस
लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी के बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक महिला का ऑपरेशन उसे जीवनदान दिया है। महिला एक साल से टीबी से पीड़ित थी। इस वजह से उसके गर्दन की हड्डी गलकर खराब हो गई थीं। साथ ही दोनों ओर के पैर और हाथ में पूरी तरह से फॉलिस पड़ गया था। डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन कर कूल्हे की हड्डी को काटकर गर्दन में लगाया। अब महिला के हाथ पैर में ताकत आने के साथ ही मूवमेंट शुरू हो गया है।
पहली बार इस तरह का ऑपरेशन जिला स्तर के अस्पताल में हुआ- डॉ. पवन कुमार अरुण
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि पहली बार इस तरह का ऑपरेशन जिला स्तर के अस्पताल में हुआ है। ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया। दूसरे संस्थान या निजी केंद्र पर कराने पर तीन लाख रुपए का खर्च आता। अस्पताल में ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया।
टीबी का प्रभाव होने से गर्दन में दो हड्डी खराब हो गई थीं
Related Posts