बलरामपुर अस्पताल में पृथ्वी दिवस पर गोष्ठी, पृथ्वी की संरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

पृथ्वी हमारी आजीविका का स्रोत- डॉ. पवन कुमार

0 330

लखनऊ, रिपोर्टर।
बलरामपुर अस्पताल में पृथ्वी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन ओपीडी भवन में हुआ। गोष्ठी का उद्देश्य पृथ्वी की संरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि पृथ्वी हमारी आजीविका का स्रोत है। हमें इसके संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। जब हम पर्यावरण पर ध्यान देंगे, तभी हम सुरक्षित रहेंगे। अपील की कि लोग अधिक से अधिक पौधरोपण जरूर करें। साथ ही उसके बड़े होने तक उसकी सुरक्षा भी करें।
सीएमएस डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। पृथ्वी के संरक्षण में हमारा सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के महत्वपूर्ण संदेशों तथा शामिल सभी के हार्दिक आभार एवं शुभकामनाओं के साथ गोष्ठी का समापन हो गया।
इस मौके पर सीएमएस नर्सिंग प्रिंसिपल आदि ने भी विचार व्यक्त किए। नर्सिंग छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता से पृथ्वी बचाव पर विचार व्यक्त किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.