बलरामपुर अस्पताल में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के साथ निकाली जागरूकता रैली, सभी ने किया श्रमदान, हुआ वृक्षारोपण

स्वच्छता की शपथ लेते हुए चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ रखने की ली जिम्मेदारी

0 124
लखनऊ, संवाददाता।
बलरामपुर अस्पताल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी ली।
महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित होकर कार्य करना होगा-डॉ. पवन कुमार
इस अवसर पर निदेशक डॉ. पवन कुमार कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के सपनों को साकार करने के लिए हमें संकल्पित होकर कार्य करना चाहिए। साथ ही, लाल बहादुर शास्त्री जी के ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे की महत्ता को समझते हुए हमें देश की सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण से हुआ। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. NB सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने भी पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने भी बारी-बारी से दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वच्छता जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए स्वच्छता रैली निकाली
माल्यार्पण के बाद स्वच्छता जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें अस्पताल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी ली।
इसके बाद श्रमदान हुआ, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर की सफाई की। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें कई पौधे भी लगाए गए। सभी कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.