बलरामपुर अस्पताल वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध-डॉ. पवन कुमार
निदेशक, CMS व MS ने वार्डों में जाकर बुजुर्गों को वितरित किए फल
लखनऊ, संवाददाता।
वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है और इसके लिए बलरामपुर अस्पताल पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह जानकारी बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने दी। वह मंगलवार को अस्पताल परिसर में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित अस्पताल की सेवाओं और योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। निदेशक, CMS डॉ. NB सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने वार्डों में जाकर बुजुर्गों को फल भी वितरण किए।
हमारे समाज में बुजुर्गों का योगदान अतुलनीय- डॉ. NB सिंह
कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. NB सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों के महत्व और उनके स्वास्थ्य की देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में बुजुर्गों का योगदान अतुलनीय है और उनकी स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। वहीं अस्पताल निदेशक ने वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित अस्पताल की सेवाओं और योजनाओं पर प्रकाश डाला।
Related Posts