बेलगावी से मऊ के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन, वाराणसी, प्रयागराज में भी रुकेगी यह एक्सप्रेस

यात्रियों के लिए सामान्य, स्लीपर, एसी सहित कुल 21 कोच शामिल

48

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ (मुकेश कुमार)
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल गर्मियों में ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। कर्नाटक के बेलगावी शहर से उत्तर प्रदेश के मऊ के बीच बेलगावी-मऊ-बेलगावी (07327/28) ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस चलेगी। दोनों दिशाओं में छह फेरे लगाएगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए सामान्य, स्लीपर, एसी सहित कुल 21 कोच शामिल हैं।

बेलगामी से मऊ के लिए छह अप्रैल को होगी रवाना
बेलगावी से मऊ के लिए यह ट्रेन छह अप्रैल रविवार को सुबह 11.30 बजे रवाना होगी। इसके अलावा 13, 20, 27 अप्रैल और 4, 11 मई को भी बेलगावी से रवाना होगी। जो अगले दिन मंगलवार सुबह 10.30 बजे मऊ पहुंचेगी। वहीं मऊ से बेलगावी के लिए यह ट्रेन 9, 16, 23, 30 अप्रैल और 7, 14 मई को चलाई जाएगी। वापसी में यह ट्रेन बुधवार को रात आठ बजे मऊ से प्रस्थान करेगी। सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को शाम पांच बजे बेलगावी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन लोंडा जंक्शन, धारवाड़, हुबली जंक्शन, बदामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर, शोलापुर जंक्शन, कुर्दुवाड़ी, दौंड जं, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़ जंक्शन, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर स्टेशन पर रूकेगी।

वाराणसी जंक्शन पर सुबह 06.20 पर यह ट्रेन पहुंचेंगी। 10 मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन 06.30 पर रवाना होगी। जौनपुर जंक्शन पर सुबह 07.33 पर आगमन एवं 07.35 पर प्रस्थान होगा। शाहगंज जंक्शन यह सुबह 08.15 बजे पहुंचेगी एवं 08.17 पर यह रवाना होगी। आज़मगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी इसका ठहराव रहेगा।

वाराणसी, जौनपुर स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
मऊ से बेलगावी के लिए यह ट्रेन 9, 16, 23, 30 अप्रैल और 7,14 मई को चलाई जाएगी। वापसी में यह ट्रेन बुधवार को रात आठ बजे मऊ से शुक्रवार को शाम पांच बजे बेलगावी पहुंचेगी। वापसी मे इस ट्रेन का शाहगंज जंक्शन पर रात्रि 09.55 आगमन एवं प्रस्थान रात्रि 10.00 बजे होगा। जौनपुर जंक्शन पर यह ट्रेन रात्रि 10.58 पर पहुंचकर 11 बजे प्रस्थान करेगी। वाराणसी जंक्शन पर मध्य रात्रि 00.05 एवं प्रस्थान सुबह 00.15 बजे होगा।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ट्रेन के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 अथवा पूछताछ वेबसाइट https://www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी सम्पर्क किया जा सकेगा।

Comments are closed.