विदेश से MBBS करके आए FMG छात्रों को बड़ी राहत, जानें कहा मिलेगा इंटर्नशिप का मौका
दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इंटर्नशिप के लिए 587 सीटों की हुई व्यवस्था
नई दिल्ली
इंटर्नशिप को लेकर परेशान विदेश से MBBS करके आए FMG छात्रों को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 587 सीटों की व्यवस्था की है।
ये छात्र अब यहां इंटर्नशिप कर सकेंगे। जल्द ही दिल्ली के छात्रों को यहां सीटें आवंटित कर दी जाएंगी।
दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने जारी आदेश में कहा है की इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले सभी विदेशी मेडिकल स्नातकों (एफएमजी) के लिए डीएनबी-पीडीसीईटी के तहत डीएनबी प्रशिक्षण प्रदान करने वाले स्टैंड-अलोन पीजी संस्थानों में इंटर्नशिप के लिए सीट उपलब्ध करवाई है।
यहां इंटर्नशिप करने के दौरान किसी भी छात्रों को वजीफा नहीं दिया जाएगा। सीटों के आवंटन की प्रक्रिया दिल्ली मेडिकल काउंसिल के जरिए होगी।
Delhi Medical Council releases a list of recognised institutes for #FMG internship. A total of 587 seats are now available!
Hope other states follow soon!@ANI @DalmiyaDr @dr_arunkgupta @GirishTyagiDMC @Xpress_edex @hemantrajora_ @soumya_pillai @Somrita_Ghosh @durgeshjhaTOI pic.twitter.com/gFWhSpd39T— FORDA INDIA (@FordaIndia) May 16, 2023
इन अस्पतालों में मिली सीट
डीडीयू अस्पताल = 142 सीट
ईएसआई अस्पताल, बसईदारापुर = 70 सीट,
हिंदू राव अस्पताल = 150 सीट
उत्तर रेलवे अस्पताल = 40 सीट
आरएमएल अस्पताल = 30 सीट
बत्रा अस्पताल = 20 सीट
बीएलके कपूर अस्पताल। = 25 सीट
होली फैमिली हॉस्पिटल = 40 सीट
जयपुर गोल्डन अस्पताल = 20 सीट
सर गंगा राम अस्पताल = 30 सीट
सेंट स्टीफन अस्पताल = 20 सीट